Hindi, asked by angelinawilliam2855, 8 months ago

सीता ने श्याम को कल पढने के लिए एक पत्र लिखा

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

सीता ने श्याम को कल पढ़ने

के लिए पत्र लिखा

प्रिय श्याम

आशा करती हूं कि तुम ठीक-ठाक होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहती हूं कि कल मैं गुड़िया और रोहित हम सब मेरे घर से इकोनॉमी पढ़ने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं , जो जो तथ्य किसी को समझ में नहीं आया । वह मेरे डैड समझा देंगे । इसीलिए मैं तुम्हें कल पढ़ने के लिए आमंत्रित कर रही हूं । तुम्हारा कल मेरे घर पर आना अनिवार्य है । तुम्हारे और भी करीबी मित्र हैं तो उन्हें भी बुला लेना । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारी मित्र

सीता

_______________________

यह एक निजी या घरेलू पत्र है ।

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions