स्टेनलेस इस्पात की कड़ाही में प्राय: कॉपर (ताँबे) की तली लगाई जाती है। इसका
कारण हो सकता है
(क) ताँबे को तली कड़ाही को अधिक टिकाऊ बना देती है।
(ख) ऐसी कड़ाही देखने में सुन्दर लगती है।
(ग) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबा ऊष्पा का अच्छा चालक है।
(घ) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबे को साफ करना अधिक आसान है।
Answers
Answer:
दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबा ऊष्मा का अच्छा चालक है सही उत्तर है।
Explanation:
स्टेनलेस इस्पात की कड़ाही में प्राय: कॉपर (ताँबे) की तली लगाई जाती है। इसका कारण : स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबा ऊष्मा का अच्छा चालक है।
चालक वे पदार्थ है जो अपने में से ऊष्मा को आसानी से प्रवाहित होने देते हैं।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( ऊष्मा ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13187438#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
लकड़ी की एक चप्मच को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया गया है। इसका दूसरा सिरा
(क) चालन के कारण ठंडा हो जाएगा।
(ख) संवहन के कारण ठंडा हो जाएगा।
(ग) विकिरण के कारण ठंडा हो जाएगा।
(घ) ठंडा नहीं होगा।
https://brainly.in/question/13196330#
40 °C ताप की लोहे की किसी गोली को कटोरी में भरे 40 °C ताप के जल में डुबाया गया। हस प्रक्रिया में ऊष्मा
(क) लोहे की गोली से जल की ओर स्थानांतरित होगी।
(ख) न तो लोहे को गोली से जल की ओर और न ही जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी।
(ग) जल से लोहे की गोली की ओर स्थानांतरित होगी।
(घ) दोनों के ताप में वृद्धि कर देगी।
https://brainly.in/question/13189011#
Answer:
option (3) is Right....
plz Mark brillante....