Hindi, asked by joannatrika339, 1 month ago

सीता और रीमा के बीच विज्ञान विषय को लेकर हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए plz give it fast ​

Answers

Answered by REONICKSTAR
0

विषय : विज्ञान विषय को लेकर संवाद ।

रसायन शास्त्र की कक्षा के लिए हमे हमारे अध्यापक हमे रसायन शास्त्र की प्रयोगशाला में हम सब विद्यार्थियों को लेकर गए। प्रधान अध्यापक, के बुलाने पर हमारे अध्यापक कक्षा छोड़कर प्रधान अध्यापक से मिलने पहुंच गए। तभी !!

रीमा : अरे ! सीता, रसायन शास्त्र की खोज किसने की थी ? क्या तुम्हे पता है ?

सीता : हां ! मुझे पता है। निकोलस कोपरनिकस, गालिलियो गल्लिली और उनके बाद आने वाले प्रतिभाशाली विज्ञानियों ने।

रीमा : सीता, आज विज्ञान की वजह से हम कितनी बाते जानते है।

सीता : हां बेशक हम विज्ञान की वजह से हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे है।

रीमा : हम आज वैद्यकीय क्षेत्र, औद्द्योकीय क्षेत्र हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे है।

सीता : हम मानवों के लिए विज्ञान एक वरदान है।

रीमा : सच कहा तुमने सीता विज्ञान हमारे लिए वरदान ही है। आज हम विज्ञान की वजह से हर काम चुटकियों में कर सकते है। हमारे वैज्ञानिकोने कई शोध लगाए है, उस वजह से हम आज आराम की जिन्दगी जी रहे है।

सीता : विज्ञान की वजह से हम आज प्रगतिशील जीवन जी रहे है तथा हम चांद पर पानी खोजने में भी सफल हो गए। विज्ञान की वजह हम धरती पर ही नहीं अंतरिक्ष में भी नई नई खोज कर रहे है।

रीमा : हां, सीता विज्ञान की वजह से हम प्रगति कर रहे थे और प्रगति करते रहैंगे।

Similar questions