History, asked by araj54397, 10 months ago

स्टांप एक्ट किस वर्ष पारित हुआ था?​

Answers

Answered by bhatiamona
4

स्टांप एक्ट किस वर्ष पारित हुआ था ?​

स्टांप एक्ट 1765 ईस्वी में पारित हुआ। था स्टांप एक्ट  एक्ट को अमेरिकी कांग्रेस की 7 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 1765 के बीच आयोजित की गई बैठक में पारित कराया गया।

व्याख्या :

इस कानून इस एक्ट के अनुसार समाचार पत्रों, आलोचनात्मक पत्रिकाओं, पुस्तकों लाइसेंसों, पट्टों और कानूनी दस्तावेजों पर स्टांप लगाना जरूरी कर दिया गया था। इस कानून के कारण लोगों में असंतोष फैल गया और इसका भारी विरोध होने लगा।

Similar questions