Science, asked by chainramsuther9950, 4 months ago

संतृप्त और असंतृप्त विलयन में अंतर स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

 किसी निश्चित ताप पर बना एक ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थ की अधिकतम मात्रा घुली हुई हो, संतृप्त विलयन कहलाता है।  किसी निश्चित ताप पर बना एक ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थ की और अधिक मात्रा उस ताप पर घुलाई जा सकती है, असंतृप्त विलयन कहलाता है।


vishwanathkushram: kamine
vishwanathkushram: din
vishwanathkushram: hhh
Answered by franktheruler
0

संतृप्त और असंतृप्त विलयन में अंतर :

  • संतृप्त विलयन : ऐसा विलियन जिसमें एक विशेष तापमान की अवस्था में अतिरिक्त

विलेय के विघटन की अनुमति प्राप्त नहीं होती।

  • संतृप्त विलयन के उदाहरण:
  • पानी में शक्कर का घोल।

  • असंतृप्त विलयन : ऐसा विलयन जो एक तापमान पर अतिरिक्त विलेय के विघटन होने की अनुमति होती है।
  • असंतृप्त विलयन के उदाहरण: पानी में घुला हुआ सोडियम क्लोराइड

  • जब विलयन में विलेय मिलाते है तब विलयन बनता है। जो पदार्थ घुलता है उसे विलेय कहते है। जिसमें विलेय घुलता है उसे विलायक कहा जाता है। उदाहरण शक्कर व पानी के विलयन में शक्कर विलेय है तथा पानी विलायक है।

  • विलेय और विलायक से मिलकर विलयन बनता है।

#SPJ6

Similar questions