Hindi, asked by guptasangeeta1093, 2 months ago

स्त्रि घर की लक्ष्मी होती है विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by paddasimran0
11

Answer:

एन पी न्यूज 24 –स्त्री को घर की लक्ष्मी कहा जाता है। भारतीय समाज में उसे देवी का दर्जा देकर आदि शक्ति का स्वरूप माना जाता है। प्रकृति ने भी उसे ऐसी नेमत से नवाजा है की उसके बिना संसार की सरंचना ही अधूरी है। औरत किस तरह अपने पति का भाग्य बदल सकती है इस बात का उल्लेख भी हमारे शास्त्रों में किया गया है।

Answered by jagruti6551
27

Answer:

घर की स्त्री को लक्ष्मी यों ही नहीं कहते। उन्हें लक्ष्मी और अन्नपूर्णा का दर्जा यूं ही नहीं दिया जाता। एक स्त्री कठिन परिश्रम के जरिए तिनका-तिनका जोड़कर घर बनाती है। किस तरह घर की साफ-सफाई से लेकर परिवार के खान-पान, स्वास्थ्य और खुशी का ध्यान रखती है।

Similar questions