Hindi, asked by shabankhanhhh, 5 months ago

स्त्री पुरुष समानता के बारे में अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by naginakumari07
15

Answer:

स्त्री पुरुष समानता (Gender equality या sexual equality) किसी समाज की वह स्थिति है जिसमें संसाधनों एवं अवसरों की उपलब्धता की दृष्टि से स्त्री और पुरुष में कोई भेदभाव नहीं किया जाता। सभी स्त्री हो या पुरुष, सभी को आर्थिक भागीदारी एवं निर्णय-प्रक्रिया में समान रूप से देखा जाता है।

Answered by manojacheekurthi05
12

Answer:

लिंग अनुपात में अंतर भले ही संबंधित राष्ट्र में महिलाओं की स्वीकार्यता पर सवाल खड़ा करता हो लेकिन एक नए अध्ययन ने यह बात प्रमाणित की है कि जिन राष्ट्रों में महिलाओं और पुरुषों की संख्या बराबर होती है वहां नैतिकता और मर्यादा जैसे मसलों का कोई स्थान नहीं होता. ऐसे देशों में महिलाओं और पुरुषों में विवाह से पहले या विवाह के पश्चात अन्य लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने की प्रवृत्ति मुख्य रूप से विद्यमान रहती है.

Similar questions