Hindi, asked by hammadshaikh4956, 3 months ago

स्टोरी राइटिंग इन हिंदी
खेती है गांव ​

Answers

Answered by shifa5289
1

एक समय की बात है एक गांव था उसका नाम था बोल भोलापुर वह गांव वाले कभी भी पानी नहीं बचाते थे इस वजह से उनके पास पानी नहीं रहता था बारिश तो वहां बहुत होती थी पर लोग पानी नहीं बताते थे इसलिए उनकी खेती नहीं हो पाती थी एक बार उस गांव के किसानों ने सोचा कि वह एक कुआं बनाने जिसमें वह बारिश का पानी बचा कर रखेंगे सारे किसानों ने यही काम किया और जब बारिश हुई तो उनके पास बहुत सारा पानी जमा हो गया और अब उनके पास चार पांच साल के लिए पानी है

शिक्षा -

हमें हमेशा पानी बचाना चाहिए कभी भी पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए

Similar questions