Hindi, asked by Unkd, 8 months ago

स्त्री शिक्षा का देश और समाज पर परिणाम पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by singhmaanvi2007
3

Answer

महिलाओं को शिक्षा की क्या आवश्यकता है, परिचर्चा हेतु, ये हमारे समाज का एक बहुत ही बड़ा और महत्वपूर्ण मुद्दा है।

हम जानते सुनते आ रहे है की पहले के समय में हमारे देश में महिलाओं को शिक्षित करना आवश्यक नही समझा जाता था, क्योंकि समाज का मानना था की महिलाओ का काम खाली घर गृहस्थी ही देखना था उनका पूरा समय अपने घर परिवार में ही बीतता था। दो मिनट इस बात पर ढंग से गौर किया जाये तो मिलता है की क्या बिना शिक्षा के क्या यह सम्भव है कोई व्यक्ति घर बार ढंग से चला पाया हो। चलिए एक उदारहण लेते है अगर घर में कोई बच्चा जन्म ले तो सर्वप्रथम उसकी माँ ही उससे बोलना सिखाती है यही उसकी मातृभाषा होती है बच्चों में संस्कार सृजित करने का कार्य माँ ही करती है अगर माँ ही शिक्षित न हो उसे संस्कार देना ही न आता हो तो वह बच्चे को क्या संस्कारवान बनाएगी,अगर कभी कोई घर में बीमार पड़ जाये तो अशिक्षित माँ क्या उसका उपचार करेगी क्योंकि हम अक्सर ही देखते ही जब हम बीमार पड़े है हमारी माँ ही हमारा सर्वप्रथम घरेलू उपचार की है|

Similar questions