स्ट्रीट लाइट की समस्या विषय पर संपादक को पत्र लिखिए
Answers
Answered by
4
Answer:
सेवा में,
वार्ड पार्षद महोदय/महोदया
वार्ड नंबर 07, पटना नगरनिगम, पटना
विषय : स्ट्रीट लाइट के संबंध में।
महाशय,
आपसे विनम्रतापूर्वक यह कहना चाहता हूं कि हमारे वार्ड संख्या 07 के सभी स्ट्रीट लाइट खराब हो गए हैं। ये सभी लाडटें काफी साल पुराने थें और वो सब अब खराब हो चुके हैं जिसकी वजह से रात के समय गलियों में बिल्कुल अंधेरा रहता है। अंधेरे की वजह से अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं और अंधेरे में कई लोग गिर गए हैं जिसकी वजह से उन्हें चोट लगी हैं ।
अतः श्रीमान से आग्रह है कि शीघ्रातिशीघ्र गलियों में स्ट्रीट लाइट लगवाने का कष्ट करें जिससे अंधेरे की वजह से हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।
धन्यवाद !
आपका विश्वासी
< आपका नाम >
< आपका पुरा पता >
Similar questions