Hindi, asked by sandeepika357, 9 months ago

संत रैदास की कविता के दो विषस्तये बताइये?​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

संत रविदास जी को भक्त रविदास, गुरू रविदास, रैदास, रोहीदास और रूहीदास के नामों के साथ भी जाना जाता है। वह पन्दरहवीं सदी में हुए। उनकी रचना का भक्ति-विचारधारा पर गहरा प्रभाव पड़ा। वह एक समाज-सुधारक, मानववादी, धार्मिक मानव, चिंतक और महान कवि थे। उन का सम्बन्ध दुनियावी तौर पर कुटबांढला चमार जाति के साथ था। उन के ४० शब्द श्री गुरू ग्रंथ साहिब में दर्ज हैं। इस के इलावा भी उनकी रचना मिलती है। उनकी रचना ईश्वर, गुरू, ब्रह्मांड और कुदरत के साथ प्रेम का संदेश देती हुई मानव की भलाई पर ज़ोर देती है।

गुरू रविदास जी जीवन परिचय ममता झा

शब्द संत रविदास जी

पद संत रविदास जी

दोहे संत रविदास जी

संत रविदास जी पर कविताएं

संत गुरु रविदास की पोथी

कहानियाँ संत रविदास जी

Similar questions