सूत्री विभाजन और अर्धसूत्रीविभाजन में चार अंतर लिखिए
Answers
Explanation:
जीवों के बढ़ने के लिए, कोशिकाओं के पास दो विकल्प होते हैं: उन्हें या तो अधिक कोशिकाओं को बनाने के लिए खुद को रेप्लिकेट (Replicate) करना होता है या कोशिकाओं को स्वयं मात्रा में विस्तार करना होता है.
अर्थात ऐसा कहा जा सकता है कि पुरानी कोशिका का विभाजित होकर नई कोशिकाओं का निर्माण करना कोशिका विभाजन कहलाता है.
कोशिका विभाजन के माध्यम से जीव बढ़ते और प्रजनन करते हैं. यूकेरियोटिक कोशिकाओं में, नई कोशिकाओं का उत्पादन समसूत्री (Mitosis) और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन के परिणामस्वरूप होता है.
यहीं आपको बता दें कि कोशिका विभाजन में विभाजित होने वाली कोशिका को जनक कोशिका (Parent cell ) कहा जाता है. जनक कोशिका अनेक संतति कोशिकाओं (Daughter cells) में विभाजित हो जाती है और इस प्रक्रिया को ‘कोशिका चक्र’ (Cell Cycle) कहा जाता है
Answer:
1. समसूत्री (Mitosis) विभाजन में एक कोशिका का विभाजन होता है और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में क्रमिक रूप से दो कोशिका का विभाजन होता है. 2. समसूत्री (Mitosis) विभाजन में दो डॉटर सेल्स का निर्माण होता है और अर्धसूत्री (Meiosis) विभाजन में चार डॉटर सेल्स का निर्माण होता है
Explanation:
hope it helps u... mark me as a brainliest