सीता स्वयंवर के समय रामद्वारा धनुष टूट जाने पर कौन क्रोधित हो उठे?
Answers
सीता स्वयंवर के समय राम द्वारा धनुष टूट जाने पर परशुराम क्रोधित हो उठे थे।
परशुराम के क्रोधित होने का कारण यह था, क्योंकि वह धनुष परशुराम का ही था। परशुराम ने तपस्या करके वह धनुष्य भगवान शिव से वरदान स्वरूप प्राप्त किया था। शिव जी का यह धनुष परशुराम को अति प्रिय था। उन्होंने यह धनुष राजा जनक के पास धरोहर के रूप में रख दिया था। यह एक दिव्य धनुष था, जिसके टूट जाने से परशुराम को पता चल गया और वह तुरंत स्वयंवर स्थल पर आकर क्रोध करने लगे।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लक्ष्मण ने शिव धनुष की तुलना किससे की
https://brainly.in/question/18817096
═══════════════════════════════════════════
शिव का धनुष कैसे टूट गया था?
https://brainly.in/question/13038863
═══════════════════════════════════════════
लक्ष्मण परशुराम संवाद’ को कथासार अपने शब्दों में लिखिए।
https://brainly.in/question/13038866
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○