Hindi, asked by nanditad930, 2 months ago

स्टेशन पर बने प्लेटफार्म पर कौन-कौन सी चीजें दिखाई देती है ​

Answers

Answered by tinkik35
8

रेलवे प्लेटफार्म रेल की पटरियों की दिशा में स्थित भाग होता है ,यह रेलवे स्टेशन ,मेट्रो रेल स्टेशन पर स्थित उस जगह को कहते हैं |जहां यात्री रेलगाड़ी में चढ़ते हैं ,उतरते हैं और बदलते हैं |

सभी रेलवे स्टेशन पर किसी ना किसी तरह का प्लेटफार्म जरूर होता है | सामान्यता किसी भी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म को (12345) से नामांकित किया जाता है

वैसे प्लेटफार्म का ऊपर से बंद होना आवश्यक नहीं है | क्योंकि कुछ स्टेशनों पर बने प्लेटफार्म केवल चबूतरा बनाकर ही निर्मित किए जाते हैं |

लेकिन सामान्य रूप से देखा जाए तू प्लेटफार्म पर धूप और बारिश से बचने की कुछ व्यवस्था जरूर होती है |

अतः सामान्य रूप से प्लेटफार्म की ऊंचाई रेलगाड़ी की ऊंचाई से अधिक रखी जाती है |

Similar questions