Business Studies, asked by Seilen9659, 10 months ago

स्टेट बैंक का मुख्यालय स्थित है—
(अ) नयी दिल्ली में
(ब) चेन्नई में
(स) मुम्बई में
(द) कोलकाता मेें

Answers

Answered by ItzAshaly
0

Answer:

c) mumbai....................

Answered by dikshaverma4you
5

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय स्टेट बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

भारतीय स्टेट बैंक / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ी बैंक है।

यह एक सरकारी बैंक है जिसकी शाखाएँ पूरे भारत एवं विदेश में भी फैली हुई हैं। बैंक के २०६ कार्यालय २७ देशों में फैले हुए है।

भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएँ कोलंबो, फ्रैंक्फर्ट, लंदन, ढाका, न्यूयॉर्क, लॉस ऐंजेलेस आदि में स्थित है।

बैंक ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ अन्य सेवाएं जैसे

  • जीवन बीमा
  • मर्चेंट बैंकिंग
  • म्युचल फंड
  • क्रेडिट कार्ड
  • फैक्टरिंग
  • सुरक्षा व्यापार
  • पेंशन फंड
  • मुद्रा बाज़ार में प्राथमिक डीलरशिप भी प्रदान करता है।
Similar questions