Science, asked by Ashish7677, 11 months ago

स्तनपान कराना धात्री माँ के लिये भी लाभप्रद है, समझाइये।

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

स्तनपान से धात्री माँ के लिए लाभ (Benefits of Breast Feeding for a Nursing Mother):

स्तनपान कराना न सिर्फ शिशु अपितु धात्री माता के लिए भी लाभप्रद है। धात्री माता को इससे होने वाले लाभ निम्न प्रकार हैं. –

=> स्तनपान प्राकृतिक गर्भ निरोधक का कार्य करता है। जो माताएँ लम्बे समय तक स्तनपान कराती हैं, उन्हें प्रसव के उपरान्त गर्भ देर से ठहरता है।

=> गर्भावस्था के समय जो वसा माता के शरीर में एकत्रित हो जाती है, स्तनपान कराने से उसका उपयोग हो जाता है, जिससे धात्री माता 6-10 माह में ही अपना गर्भावस्था से पूर्व का छरहरा रूप प्राप्त कर लेती है।.

=> स्तनपान कराने से माता तथा शिशु दोनों के मध्य भावनात्मक संबंध सुदृढ़ होते हैं।

=> स्तनपान कराने से माता को शान्ति तथा सुख की अनुभूति होती है तथा यह माता एवं शिशु दोनों को ही आनंद प्रदान करता है।

=> स्तनपान कराने से माता को शिशु के आहार हेतु कोई अतिरिक्त व्यय नहीं करना पड़ता।

=> स्तनपान के द्वारा माता अपने शिशु को पूर्ण तथा संतुलित आहार प्रदान कर सकती है।

=> धात्री अवस्था में माता द्वारा स्तनपान कराने से गर्भाशय जल्दी ही अपने पुराने रूप में आ जाता है।

=> स्तनपान कराने से माता को स्तन-कैंसर की आशंका न्यूनतम हो जाती है।

follow me !

Similar questions