स्तनधारियों में लाल रुधिर कणिकाओं
का निर्माण कहाँ होता है?
Answers
Answer:
लाल रक्त कोशिका (red blood cells), रक्त की सबसे प्रमुख कोशिका है। यह पूरे रूधिर का 40% भाग होता है यह रीढ़धारी जन्तुओं के श्वसन अंगो से आक्सीजन लेकर उसे शरीर के विभिन्न अंगों की कोशिकाओं तक पहुंचाने का सबसे सहज और व्याप्त माध्यम है। इस कोशिका में केन्द्रकनहीं होता है। इसकी औसत आयु १२० दिन की है। इसकी खोज लेंड स्टीनर ने की मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिका आरबीसी को माना जाता है [1]. इसमें हीमोग्लोबिननाम का प्रोटीन पाया जाता है। लाल रक्त कोशिका का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है। इनमे केन्द्रक अनुपस्थित तो है परन्तु ऊँट,जिराफ,लामा के लाल रक्त कोशिका में केन्द्रक पाया जाता है जो की अभी अपवाद की स्थिति में बना हुआ है।सबसे बड़ी RBC हाथी में और सबसे छोटीRBC कस्तुरी हिरण में पायी जाती हैं ।RBC का जीवनकाल 120 दिन होता हैं ।लाल रक्त कण ( RBC) यकृत और प्लीहा में नष्ट होते हैं
Explanation:
hey
लाल रक्त कोशिका का निर्माण अस्थिमज्जा में होता है।
i hope it's help uh