Hindi, asked by mishrabrijendrakumar, 9 months ago


सेठ गोविन्ददास का परिचय देते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डालिए।

Answers

Answered by bedikajoshi90
1

Answer:

▪︎सेठ गोविन्ददास (1896 – 1974) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सांसद तथा हिन्दी के साहित्यकार थे। उन्हें साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सन १९६१ में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। भारत की राजभाषा के रूप में हिन्दी के वे प्रबल समर्थक थे। सन् १९४७ से १९७४ तक वे जबलपुर से सांसद रहे।

. शेक्सपीयर के 'रोमियो-जूलियट', 'एज़यू लाइक इट', 'पेटेव्कीज प्रिंस ऑफ टायर' और 'विंटर्स टेल' नामक प्रसिद्ध नाटकों के आधार पर सेठ जी ने 'सुरेन्द्र-सुंदरी', 'कृष्णकामिनी', 'होनहार' और 'व्यर्थ संदेह' नामक उपन्यासों की रचना की।

. HOPE THIS WILL HELP YOU BUDDY....

MARK ME AS A BRAINILIEST AND SUPPORT ME.....☺️☺️☺️☺️

Similar questions