Hindi, asked by nidhi5bkvpgm, 1 month ago

साथी हाथ बढ़ाना' का आशय है-

हाथ मिलना
हाथ आगे करना
मिल-जुलकर कार्य करना
मदद करना​

Answers

Answered by nitinop12
1

Answer:

Explanation:

साथी हाथ बढाना। भावार्थ- प्रस्तुत पंक्तियों के द्वारा कवि ने लोगों को साथ मिलकर काम करने को प्रेरित किया है। गीत की इन पंक्तियों में कवि बताते है कि अकेला व्यक्ति अगर कुछ पाने का प्रयास करे तो थक जाता है परंतु अगर सब मिल-जुलकर के कार्य करे तो बड़े से बड़े लक्ष्य तक आसानी से पहुँच सकते हैं।

Similar questions