Hindi, asked by subhashsikriknl, 5 months ago

साथी हाथ बढ़ाना
एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना।
साथी हाथ बढ़ाना।
हम मेहनतवालों ने जब भी, मिलकर कदम बढ़ाया,
सागर ने रस्ता छोड़ा, परबत ने सीस झुकाया,
फौलादी हैं सीने अपने, फौलादी हैं बाँहे,
हम चाहें तो चट्टानों में पैदा कर दें राहें,
साथी हाथ बढ़ाना।
मेहनत अपने लेख की रेखा, मेहनत से क्या डरना,
कल गैरों की खातिर की, आज अपनी खातिर करना,
अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक,
अपनी मंजिल सच की मंजिल, अपना रस्ता नेक,
साथी हाथ बढ़ाना।
एक से एक मिले तो कतरा, बन जाता है दरिया,
एक से एक मिले तो जर्रा, बन जाता है सेहरा,
एक से एक मिले तो राई, बन सकती है परबत,
एक से एक मिले तो इंसाँ, बस में कर ले किस्मत,
साथी हाथ बढ़ाना।​

Attachments:

Answers

Answered by boby8882
1

Answer:

I like this poem

Explanation:

Follow me and

heartand rate⭐ give me

Similar questions