सोदाहरणं कर्मणि प्रयोगं विवृणुत
Answers
NANBA..
kunal8789
Kunal8789Ambitious
Answer:
दूरदर्शन पर प्रतिदिन अनेक धारावाहिक आते हैं और समाप्त हो जाते हैं , परंतु कुछ धारावाहिक जनता की वर्षों से विशेष रूचि का विषय बने हुए हैं । जिनमें "सब चैनल " का धारावाहिक " तारक मेहता का उल्टा चश्मा " बहुत प्रसिद्ध एवमं लोकप्रिय है ।
यह मेरा भी मनपसंद टी. वी. सीरियल है। इसकी लोकप्रियता का अनुमान इस ही से लगाया जा सकता है , कि यह ८ साल और कई महीनों से नियमित प्रसारित हो रहा है। यह सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे प्रसारित होता है। वर्ष २००८ में जब यह कार्यक्रम सब चैनल ने लॉन्च किया था तो यह केवल सोमवार से गुरुवार ही आता था। परंतु जब निर्माताओं ने इसकी बढ़ती लोकप्रियता देखी तो इसकी अवधि बढ़ा दी । " तारक मेहता का उल्टा चश्मा " का निर्माण 'नीला टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ' कर रही है। इसके निर्माता श्री असित कुमार मोदी जी हैं। इस धारावाहिक के निर्देशक हर्षद जोशी व मालव राजदा हैं। इस कार्यक्रम की मुख्या कहानी गुजराती भाषा के मशहूर लेखक श्री तारक मेहता की वर्ष १९७१ की मैगज़ीन चित्रलेखा में उस वक्त छप रही कॉलम "दुनिया ने ओढा चश्मा " से ली गयी हैं।
Hope it is helping you
And please follow me