History, asked by NancyBhagora, 9 months ago

स्थाई बंदोबस्त के मुख्य पहलुओं का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by probaudh
28

Answer:

स्थाई बंदोबस्त के मुख्य पहलुओं---

उन्हें किसानों से लगान जमा करने और ईस्ट इंडिया कंपनी को राजस्व चुकाने का काम सौंपा गया। राजाओं तथा तालुकदारों की ओर से चुकाई जाने वाली राशि का मूल्य स्थाई रूप से तय कर दिया गया था। आने वाले समय में राजस्व राशि कभी भी बढ़ाई जा सकती थी

Explanation:

like and follow

marks of brainliest

Answered by SweetCandy10
21

Answer:

\huge \mathcal \pink{ ༄✿Aɴsᴡᴇʀ࿐ \implies}

 \:

स्थाई बंदोबस्त-लार्ड कॉर्नवॉलिस ने 1793 में स्थायी बंदोबस्त लागू किया।

  • राजाओं और तालुकदारों को जमींदारों के रूप में मान्यता दी गई।
  • जमींदारों को किसानों से राजस्व इकट्ठा कर कंपनी के पास जमा कराने का काम दिया गया।
  • जमीनों की राजस्व राशि स्थायी रूप से निश्चित कर दी गयी।
  • किसानों से भूमि संबंधी अधिकार छीन लिए गए, जिससे किसान जमींदारों की दया पर निर्भर हो गए। वे अपनी ही जमीन पर मजदूरों की तरह काम करने लगे।

 \:

Hope it's help you❤️

Similar questions