Science, asked by amanmeena3250, 3 months ago

: स्थाई पूंजी को प्रभावित करने वाले तत्व लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
13

स्थाई पूंजी को प्रभावित करने वाले तत्व इस प्रकार हैं...

  • व्यवसाय की प्रकृति : स्थाई पूंजी की आवश्यकता को निर्धारण करने में सबसे पहले व्यवसाय की प्रकृति आवश्यक होती है। व्यवसाय की प्रकृति के अनुसार ही स्थाई पूंजी का बंदोबस्त किया जाता है। अर्थात कौन सी वस्तु का उत्पादन करना है। जैसे सुई बनाने की फर्म के लिये कम स्थाई पूँजी और जहाज बनाने के लिए अधिक स्थाई पूँजी आवश्यक होगी।
  • उत्पाद का प्रकार : स्थाई पूँजी की मात्रा को प्रभावित करने में उत्पाद का प्रकार आवश्यक होता है। घरेलू उपयोग की हाल की वस्तुएं जैसे उदाहरण के तौर पर घरेलू उपयोग की हल्की वस्तुएं जैसे साबुन, तेल, मसाले आदि का उत्पादन करने में घर का निर्माण करने जैसी दूसरी अन्य वस्तुएं जैसे लोहा, सीमेंट की अपेक्षा अधिक कम पूँजी की आवश्यकता होती है।
  • व्यवसाय का आकार : जो फर्म बड़े पैमाने पर उत्पादन करती है, उसे अधिक स्थाई पूँजी की आवश्यकता होती है। यदि फर्म छोटी है. तो उसे कम स्थाई पूँजी की आवश्यकता होती है।
  • उत्पादन की कार्य-विधि : जो फर्म अत्याधुनिक मशीनों और उन्नत तकनीक का प्रयोग करती हैं, उन्हें अधिक मात्रा में स्थाई पूंजी की आवश्यकता होती है, जबकि पारंपरिक साधनों द्वारा उत्पादन कार्य करने वाले फर्म को कम पूंजी की आवश्यकता होती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions