स्थाई पूंजी नहीं है सही उत्तर बताइए
Answers
Explanation:
answer hiishhsshh
द) भवन
Answer:
स्थाई पूंजी से तात्पर्य उस पूँजी से है, जो स्थाई संपत्तियों का क्रय करने में लगाई जाती है। स्थाई पूंजी दीर्घकालीन संपत्तियों में भी विनियोजित की जाती है। स्थाई पूंजी को अचल पूंजी भी कहा जाता है, क्योंकि उसका निवेश स्थाई संपत्ति जैसे कि भवन, भूमि, फर्नीचर, उपकरण, मशीन, कारखाना, दुकान आदि में निवेश किया जाता है।
Explanation:
जब बिजनेस को शुरु किया जाता है तो एक फिक्स अमाउंट को तैयार किया जाता है। उस फिक्स अमाउंट को ही स्थाई पूंजी कहा जाता है। इस स्थाई पूंजी से बिजनेस शुरु करने में होने वाले सभी खर्च का वहन किया जाता है। बिजनेस के शुरुआत में जितना भी खर्च होता है।
वित्त के स्रोत:
स्थाई पूंजी ( Fixed capital )- व्यवसाय की स्थाई संपत्ति के क्रय के लिए विनियोग की जाती है। यह व्यवसाय में काफी लंबी अवधि तक बनी रहती है।
कार्यशील पूंजी ( working capital )- यह पूंजी कच्चे माल के क्रय, मजदूरी, कर्मचारियों के वेतन एवं दैनिक व्ययों के भुगतान के लिए आवश्यक होती है।