Hindi, asked by styansadana, 4 months ago

सेठ जी को खाली हाथ वापस आते देखकर सेठानी की क्या प्रतिक्रिया हुई

Answers

Answered by shishir303
0

¿  सेठ जी को खाली हाथ वापस आते देखकर सेठानी की क्या प्रतिक्रिया हुई?

➲  सेठ जी को खाली हाथ आया देखकर सेठानी मन ही मन कांप उठी कि सेठ जी अपने यज्ञ का फल बेचने के लिए धन्ना सेठ के पास गए थे, ताकि उन्हें कुछ धनराशि प्राप्त हो और उनके बुरे दिन दूर हों। जब सेठ जी खाली हाथ वापस लौटे तो सेठानी को आशंका हुई कि उन्हें शायद उनका यज्ञ का फल धन्ना सेठ ने नहीं खरीदा। बाद में जब सेठानी को सेठ जी के महायज्ञ वाली घटना की असली बात पता चली, तो वे बड़ी प्रसन्न हुईं तो उनकी सारी चिंता खत्म हो गई और उन्हे अपने पति पर गर्व हो उठा।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जाने —▼

वक्ता कौन है ? उसका उपर्युक्त कथन सुनकर सेठ जी को क्यों लगा कि उनका मजाक उड़ाया जा रहा है?

https://brainly.in/question/25039433

महायज्ञ का पुरस्कार कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है?

https://brainly.in/question/10896310

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions