Hindi, asked by sriramsri6744, 8 months ago

सादा जीवन सृदृढ़ चरित्र को आधार प्रदान करता है। कैसे।

Answers

Answered by parihar201097shri
18

Explanation:

साधारण हमारी दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा है और इससे हमारे जीवन में किसी प्रकार की उलझनें नहीं आती है और इससे हमारा जीवन सुख, संटी से गुजरता है। हमारे जीवन में खुशियों की बहार आ जाती है। इसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण स्वामी विवेकनन्द जी है।इन्होंने भी अपना जीवन साधारण जीवन के रूप में जिया।

i hope i help to you

please mark on my brainliest please and follow me

Answered by Akshat22J
1

प्रस्तुत विषय एक बहुत ही प्रचलित मुक्ति हैं, जो परंपरा से आज तक मान्य होती चली आ रही है। इसका सामान्य अर्थ यही है कि मादा जीवन व्यतीत करना चाहिए तथा अपनी भावनाओं को महान् बनाए रखना चाहिए। देखा जाए तो प्रत्येक देश व काल में सादगी को महत्त्व दिया जाता रहा है।

महान् व्यक्तियों का किसी भी देश में अभाव नहीं रहा है। कुछ व्यक्तियों की ख्याति संसार भर में फैल जाती है। देशभक्त हों या विज्ञानी, गजनीतिज्ञ हों या साहित्यकार अथवा दार्शनिक- सभी में कुछ-न-कुछ विशेषता अवश्य होती है। ऐसे व्यक्ति संसार में कम ही हैं, जो जन्म से ही विख्यात होते है । अधिकांश यह ख्याति उन्हें अपने चरित्र बल और परिश्रम से ही प्राप्त होती है ।

संसार में ऐसे व्यक्ति कम नहीं, जो एक साधारण कुल में जनमे, परंतु अपने सदगुणों नथा परिश्रम से बहुत ऊँचे उठ गए। यों तो करोड़ों व्यक्ति संसार में जन्म लेते है और मृत्यु को प्राप्त होते हैं, परंतु इस संसार में सभी का नाम अमर नहीं रहता ।

Similar questions