Hindi, asked by abeer4055, 3 days ago

'सादा जीवन उच्च विचार' पर 100 शब्दों का निबंध हिंदी में लिखें। आपके निबंध में उसका अर्थ, करण और उसका उपया, दुष्परिणाम, इस्का समाज पर दुष्परिणाम और उधारण शामिल होना चाहिए।

i will mark you the brainiest and give 100 points personally

Answers

Answered by lalitmandrai
0

सादा जीवन उच्च विचार

सरल जीवन उच्च विचार से पता चलता है कि हमें एक सादा जीवन जीना चाहिए लेकिन साथ ही हमारी सोच भी सीमित नहीं होनी चाहिए। यह तथ्य सही है कि हमें अपनी सोच को केवल रोज़ाना के कामों के इर्द-गिर्द तक ही सीमित नहीं करना चाहिए। हमें अपनी जिन्दगी के साथ-साथ हमारे आसपास के सकारात्मक बदलावों के बारे में भी सोचना चाहिए। यह नीतिवचन किसी भी प्रकार के दिखावे के बिना एक साधारण जीवन जीने के महत्व पर जोर देती है। हमें अपनी इच्छाओं और ज़रूरतों की जांच करना चाहिए। हालांकि जब सोच और विचारों की बात आती है तो ये बड़े होने चाहिए। हमें केवल स्वयं के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए बल्कि अपने आस-पास के लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए।

Similar questions