सेठ कितनी रोटियाँ खाकर कर अपना पेट भरता है?
Answers
➲ सेठ एक भी रोटी नहीं खाता है और केवल पानी पीकर अपना पेट भर लेता है।
‘महायज्ञ का पुरुस्कार’ कहानी में सेठ ने अपनी यात्रा के समय जब रास्ते में विश्राम करने की सोची और भोजन करने का निश्चय किया, तब जैसे ही सेठ भोजन करने बैठा तो देखा कि एक बेहद मरियल सा कुत्ता भूख के कारण थोड़ी दूर पर पड़ा छटपटा रहा है। यह देखकर सेठ के मन में दया जाग उठी और सेठ ने धीरे-धीरे अपनी सारी रोटियां कुत्ते को खिला दीं और केवल पानी पीकर उठ गया। इस तरह सेठ ने एक भी रोटी नहीं खाई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
ii) उसकी आँखों में कृतज्ञता क्यों थी? कृतज्ञता का शाब्दिक अर्थ लिखते हुए बताइए कि यह भाव कब और क्यों आता है ?
ii) कृतज्ञ होने वाले जीव की किसने ओर कद सहायता की? उन्हें ऐसा करने पर क्या प्राप्त हुआ?
https://brainly.in/question/20190985
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○