Hindi, asked by kartikbhoriya7279, 15 hours ago

संथाली समाज का सकारात्मक पहलू नहीं है

Answers

Answered by shishir303
1

संथाली समाज में फैलीं कुरीतिया संथाली समाज का सकारात्मक पहलू नही है।

‘आओ मिलकर बचाएं’ पाठ में लेखिकाओं निर्मला पुतुल ने संथाली समाज की विसंगतियों का वर्णन किया है। उन्होंने बताया है कि संथाली समाज के लोग कड़ी परिश्रम करने के बावजूद खुशहाल नही हैं। इसका मुख्य कारण उनमें व्याप्त कुरीतियां है। संथाली समाज के लोगों में शराबखोरी, अकर्मण्यता, शिक्षा, अपनी भाषा से अलगाव, अपनी परंपराओं से कटना, पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण जैसी अनेक कुरीतियां व्याप्त हो गई है, जिस कारण संथाली आदिवासी समाज अपने स्वभाविक जीवन शैली को भूलता जा रहा है। यही संथाली समाज का सकारात्मक पहलू नहीं है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions