सुदामा चरित्र का सारंश
Answers
Answered by
2
सुदामा चरित में कवि ने कृष्ण तथा उनके भक्त के मध्य प्रेम को व्यक्त किया है। सुदामा एक गरीब ब्राह्णाण है और कृष्ण द्वारिका के राजा। अपने गरीब मित्र को आया देखकर कृष्ण विहिल हो उठते हैं और उसकी खुब आवभगत करते हैं। उनकी मित्रता के मध्य अमीर-गरीब की दीवार नहीं आती है। please follow me
Answered by
4
सुदामा जी बहुत दिनों के बाद द्वारिका आए। कृष्ण से मिलने के लिए कारण था, उनकी पत्नी के द्वारा उन्हें जबरदस्ती भेजा जाना। उनकी अपनी कोई इच्छा नहीं थी। बहुत दिनों के बाद दो मित्रों का मिलना और सुदामा की दीन अवस्था और कृष्ण की उदारता का वर्णन भी किया गया है। किस तरह से उन्होंने मित्रता धर्म निभाते हुए सुदामा के लिए उदारता दिखाई, वह सब किया जो एक मित्र को करना चाहिए। साथ ही में उन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा की आपस की नोक-झोक का बड़ी ही कुशलता से वर्णन किया है।
Similar questions