Hindi, asked by jj8563212, 5 months ago

सुदामा की दीनदशा देखकर श्रीकृष्ण की क्या मनोदशा हुई? अपने शब्द
में लिखिए।​

Answers

Answered by annumallah7838
7

Answer:

सुदामा की दीन दशा देखकर कृष्ण को बहुत दुख हुआ। ... कृष्ण जो दया के सागर है वे अपने मित्र के लिए फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने सुदामा के पैरों को धोने के लिए न तो परात उठाई और न ही पानी; उन्होंने अपने मित्र के पैरों को अपने आंसुओं से धोया, जो उनकी अंतर्मन की पीड़ा को स्पष्ट करता है।

Answered by Braɪnlyємρєяσя
7

 \impliesसुदामा की दीनदशा को देखकर दुख के कारण श्री कृष्ण की आँखों से अश्रुधारा बहने लगी। उन्होंने सुदामा के पैरों को धोने के लिए पानी मँगवाया। परन्तु उनकी आँखों से इतने आँसू निकले की उन्ही आँसुओं से सुदामा के पैर धुल गए।

Similar questions