सोिे िे द म प्रनतददि बढ़ते ही ि रहे हैं l
Answers
Explanation:
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक प्राधिकरण से प्रॉडक्ट एप्रूवल नहीं लेने पर नामी कंपनियों के 40 से अधिक खाद्य उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इन कंपनियों को नोटिस भेजकर प्राधिकरण से एप्रूवल लेने को कहा गया है। जब तक संबंधित उत्पादों की जांच-परख के बाद प्राधिकरण की ओर से एप्रूवल जारी नहीं होता, तब तक ये उत्पाद नहीं बिकेंगे। यदि दूकान पर ये उत्पाद बिकते पाए गए तो उन्हें सीज कर कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा के अभिहित अधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि मैगी के अलावा कई ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिनको कंपनियां मनमाने तरीके से बेच रही हैं। कंपनियों की ओर से उन उत्पादों की बिक्री का एप्रूवल तक नहीं लिया है। ऐसे उत्पादों की बिक्री पर प्रदेश सरकार ने रोक लगा दी है। इस आशय का पत्र मुख्यालय से प्राप्त हो गया है।
hope helped you
❤❤❤
plz plz plz mark my answer as brainlyliest