Hindi, asked by protimab64, 2 months ago

स्थानिक किन्हें कहते हैं?​

Answers

Answered by FFAyushGenius01
0

Answer:

Sthanik Meaning in Hindi - स्थानिक का मतलब हिंदी में

स्थानिक संस्कृत [विशेषण]

1. किसी स्थान विशेष का ; स्थान संबंधी

2. किसी स्थान विशेष में होने वाला

3. स्थानीय ; (लोकल)

4. जो किसी के बदले प्रयुक्त हो।

स्थानिक अधिकरण संस्कृत [संज्ञा पुल्लिंग] किसी स्थान विशेष में रहने वाले अधिकारियों का समूह, वर्ग या निकाय।

स्थानिक कर संस्कृत [संज्ञा पुल्लिंग] किसी स्थान विशेष पर लगने वाला कर ; क्षेत्र विशेष से संबंधित कर ; (लोकल टैक्स)।

स्थानिक स्वशासन संस्कृत [संज्ञा पुल्लिंग]

1. किसी राष्ट्र के भिन्न-भिन्न नगरों आदि को अपना शासन और व्यवस्था करने के लिए मिला हुआ अधिकार

2. अपना शासन आप करने की स्वतंत्रता

3. उक्त प्रकार के शासन की प्रणाली।

स्थानिक 2 - संज्ञा पुलिंग

1. वह जिसपर किसी स्थान की रक्षा का भार हो । स्थानरक्षक ।

2. मंदिर का प्रबंधक ।

3. राजकर वसूल करनेवाला एक कर्मचारी । विशेष - जनपद के चौथे भाग की मालगुजारी इनके जिम्मे रहती थी । ये 'समाहती' के अधीन होते थे और इनके अधीन गोप होते थे ।

स्थानिक1 - विशेषण [संस्कृत] उस स्थान का जिसके विषय में कोई उल्लेख हो । उल्लिखित, वक्ता या लेखक के स्थान का । जैसे, - स्थानिक घटना, स्थानिक समाचार ।

Explanation:

please mark me brainliest

Answered by chintummusale2008
0

जो बहुत समय से एक ही स्थान पर निवास करते हे

Similar questions