Hindi, asked by dipsemail985, 8 months ago

सेठ ने पंडित जी को वस्‍त्र दिए ।’ 'पंडित जी को' वाक्‍य में कारक है –

Answers

Answered by Chaitanya1696
0

हमसे पूछा जाता है कि 'पंडित जी कोइ' शब्दों का कारक क्या है I शब्द का कारक होगा सम्‍प्रदान कारक I

  • हिंदी व्याकरण में, एक सर्वनाम या संज्ञा शब्द की वह स्थिति जिसके द्वारा वाक्य में क्रिया के साथ उसका संबंध प्रकट होता है, कारक के रूप में जाना जाता है।
  • अन्य शब्दों में कारक वाक्यों की क्रिया के साथ संज्ञा और सर्वनाम के संबंध को दर्शाता है।
  • हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाले कारक बहुत भिन्न प्रकार के होते हैं।
  • वे हैं - कर्ता— कार्य को करनेवाला ,कर्म— जिस पर कार्य का प्रभाव पड़े,  करण— जिसके द्वारा कर्ता कार्य करता है, संप्रदान— जिसके लिए कार्य किया जाए,  अपादान— जिससे अलगाव हो, सम्बन्ध— अन्य पदों से संबंध, अधिकरण— कार्य का आधार,  संबोधन— किसी को संबोधित करना I
  • '  'पंडित जी को' वाक्य जिसमें किसी को कुछ दिया जाता है इसीलिए दी गई परिभाषाओं के अनुसार यह संप्रधान कारक बनता है।
  • अतः इस आधार पर हम कह सकते हैं कि वाक्य का कारक सप्रधान कारक होगा।

#SPJ1

इसी तरह के प्रश्नों के लिए देखें:

https://brainly.in/question/25995035

https://brainly.in/question/23089844

Similar questions