स्थानांतरित कृषि की अवधारणा समझाइए। एवं चरणो की वयाखया कीजए
Answers
Answered by
0
Answer:
स्थानांतरित कृषि के तहत जमीन के एक टुकड़े को आग लगाकर साफ कर दी जाती है ।वहां की खरपतवार राख में बदल जाते हैं। जिसका उपयोग खाद के रूप में किया जाता है। उसके बाद वहां खेती बाड़ी की जाती है ।2 से 3 साल के बाद किसान फिर उस जगह को छोड़कर नए जगह की तलाश में जाते हैं। और फिर वही प्रक्रिया दोहराते हैं ,और खेतीबाड़ी करते हैं। एक जमीन को छोड़कर दूसरे जमीन में जाना और फसलें उगाने को स्थानांतरित कृषि कहा जाता है।
Similar questions