Hindi, asked by 9301929084, 2 months ago

स्थानांतरण, भर्ती का कौन-सा स्रोत है ?​

Answers

Answered by sensanchita62
6

Explanation:

Hope it helps to you all.

Attachments:
Answered by shishir303
1

स्थानांतरण भर्ती का आंतरिक स्रोत है।

व्याख्या :

जब किसी कर्मचारी को उसके वर्तमान पद के अनुरूप ही किसी दूसरे पद पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जाता है तो उसे स्थानांतरण कहते हैं। जिस संस्थान में वह कर्मचारियों पर कार्य करता है, उसी संस्थान की किसी दूसरी शाखा में उस अधिकारी के वर्तमान पद के समरूप पद खाली होने पर उसे उस जगह भेज दिया जाता है। इस प्रक्रिया में कर्मचारी के वर्तमान पद के अधिकारों तथा पारिश्रमिक में कोई अंतर नहीं होता। इस प्रक्रिया को स्थानांतरण प्रक्रिया कहते हैं। यह प्रक्रिया विभिन्न तरह के सरकारी संस्थानों और बड़े निजी संस्थानों में चलने वाली सामान्य प्रक्रिया है।

Similar questions