Hindi, asked by mainapandey12, 10 months ago

स्थान वाचक संज्ञा किसे कहते हैं​

Answers

Answered by sweetgirl4721
3

जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, विशेष प्राणी, विशेष स्थान या किसी विशेष वस्तु का बोध हो उन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है. जैसे- रमेश (व्यक्ति का नाम), आगरा (स्थान का नाम), बाइबल (क़िताब का नाम), ताजमहल (इमारत का नाम), एम्स (अस्पताल का नाम) इत्यादि.

Answered by shishir303
2

स्थान वाचक संज्ञा संज्ञा का मुख्य भेद नहीं होता। स्थान वाचक संज्ञा व्यक्तिवाचक संज्ञा अथवा जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत ही आती है। स्थान वाचक संज्ञा से तात्पर्य उस संज्ञा शब्द से है, जिससे किसी जगह या स्थान का बोध होता है। वह जगह का नाम भी हो सकता है अथवा सामूहिक रूर उस जगह या स्थान का सूचक हो सकता है।

अगर वह जगह का नाम है, व्यक्तिवाचक संज्ञा के अन्तर्गत आयेगी। जैसे भारत देश का नाम है, दिल्ली शहर का नाम है। इसके अतिरिक्त अगर वह किसी जगह के समूह का  प्रतिनिधित्व करती है तो वह जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत आएगी। जैसे शहर. गाँव, कस्बा आदि।

संज्ञा के मुख्यतः पाँच भेद होते हैं।

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • समूह वाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा
Similar questions