English, asked by sonu1580, 3 months ago

स्थानीय नागरिकों द्वारा कौन
-कौनसे कर्तव्यों का
पालन किया जाता है​

Answers

Answered by prachipande650
1

कर्तव्य किसी भी वयकती के लिए नैतिक या वैधानिक ज़िम्मेदारी है जिनका पालन सभी को देश के लिए करना चाहिए इन्हे देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी नौकरी या पेशे के रूप मे करना चाहिए कर्तव्यो का पालन करना एक नागरिक का अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करना है हर किसी को सभी नियमों का पालन करना और अपने देश के प्रति जिम्मेदारी को निभाना चाहिए एक वयकति के लिए राष्ट्र के प्रति कई कर्तव्य होते हैं जैसे आथिक विकास एवं वॄधदी साफ सफाई सुशासन गुणवत्ता की शिक्षा गरीबी मिटाना सभी सामाजिक मुद्दों को खत्म करना समानता लाना सभी के लिए आदर भाव रखना वोट डालने जाना सवसथ युवा देने के लिए बाल श्रम को खत्म करना

Similar questions