Social Sciences, asked by sandeep00vermamail, 8 months ago

स्थानीय स्वशासन संस्थाआ कान
हटाने के वापस बुलाने का प्रावधान सर्वप्रथम किस
राज्य ने लागू किया -
O राजस्थान
O मध्यप्रदेश
O महाराष्ट्र
O उत्तर प्रदेश​

Answers

Answered by Anonymous
1

ok

plz mark as brainliest

Answered by shishir303
2

सही प्रश्न इस प्रकार है....

स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के निर्वाचित सदस्यों को हटाने के लिये वापस बुलाने (राइट टू रिकॉल) का प्रावधान सर्वप्रथम किस राज्य ने लागू किया।

सही जवाब है....

O मध्यप्रदेश

स्पष्टीकरण:

चुने गए जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने अर्थात राइट टू रिकॉल की प्रथा का इतिहास वैसे तो काफी पुराना है और अनेक देशों में यह व्यवस्था लोकतंत्र में लागू रही है। भारत में भी इस व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग उठती रही है, लेकिन फिलहाल यह व्यवस्था मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में लागू है और मध्यप्रदेश स्थानीय निकाय स्तर पर स्थानीय स्वशासन में इस व्यवस्था को लागू करने वाला प्रथम राज्य रहा है। इस व्यवस्था के अंतर्गत किसी चुने गए जनप्रतिनिधि द्वारा वांछित कार्य ना कर पाने की स्थिति में उसे उसके पद से वापस बुलाने का अधिकार होता है ताकि वह अपने अधिकारों का दुरुपयोग न कर पाये।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions