Hindi, asked by elliotjamatia220, 7 months ago


सेठ
और शेठानी
का स्वमात
सा था

Answers

Answered by ladojaysawal
0

एक नगर में एक बड़ा ही चतुर और बुद्धिमान सेठ रहता था । अपनी चतुरता के रहते सेठ ने खूब धन – दौलत कमाई । घर में भी धन – धान्य की कोई कमी नहीं थी । तिजोरियाँ स्वर्ण मुद्राओं और आभूषणों से भरी पड़ी थी । सेठ के घर में केवल तीन सदस्य थे । एक सेठ, सेठानी और उनका प्राणों से प्यारा एक छोटा सा बच्चा । तीनों ही सुख और प्रसन्नता से अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे ।

सेठ की अमीरी और चतुरता के चर्चे दूर – दराज के गाँवो तक प्रसिद्ध थे । जाहिर सी बात है । जब कोई आगे बढ़ने लगता है तो कुछ लोग, जो दूसरों की प्रसिद्धि से ईर्ष्या रखते है वो उसकी टांग खींचना शुरू कर देते है । ठीक यही सेठजी के साथ भी हुआ । सेठजी के आस – पड़ोस में भी सैकड़ो ऐसे लोग थे, जो उनसे जलन रखते थे ।

Answered by Xpresscyberinn
1

Answer:

I can't able to understand question

Similar questions