Hindi, asked by anushapawar97429742, 4 months ago

संदीप पाठक,5,नवीन बिला, रामनगर, औरंगाबाद -431001 से अपने मित्र मनीष शर्मा को आगामी परीक्षा की तैयारी के विषय में
पत्र लिखता है।

Answers

Answered by mad210216
15

मित्र को आगामी परीक्षा की तैयारी के विषय में पत्र।

Explanation:

५, नवीन बिला,

रामनगर,

औरंगाबाद- ४३१००१

दिनांक: १३ नवंबर, २०२१

प्रिय मित्र मनीष,

नमस्ते।

कैसे हो तुम? तुम्हारे माता पिता कैसे है? मैं आशा करता हूँ कि तुम सब ठीक होंगे।

कुछ दिनों पहले तुमने मुझे परीक्षा की तैयारी के विषय में पूछते हुए पत्र लिखा था। उसी संदर्भ में मैं तुम्हें यह पत्र लिख रहा हूँ।

हमारी परीक्षा अब एक महीने में होनेवाली है। मेरी पढ़ाई अच्छी खासी चल रही है। सारे विषयों की लगभग सारी पढ़ाई हो चुकी है। सिर्फ मुझे गणित विषय में थोड़ी दिक्कत आ रही है।

मैं रोजाना चार घंटे पढ़ाई करता हूँ। मैंने खुद के लिए टाईमटेबल बना लिया है और उसी हिसाब से मैं पढ़ाई करता हूँ। मैं तुम्हें भी यही सलाह दूँगा की तुम भी टाईमटेबल बना लो। इससे पढ़ाई करने में आसानी होती है।

तुम्हारा मित्र,

संदीप।

Similar questions