Hindi, asked by saifeehussain2009, 10 hours ago

सुदीप्ता को चट्टान क्यों प्यारा हैं ?​

Answers

Answered by shami023
0

Explanation:

यहां की है हर चीज ही न्यारी अद्भुत है और प्यारी है

मन के सच्चे दिल के अच्छे लोग यहां पर बसते हैं

इसीलिए सब लोग यहां पर उन्हें भारतवासी कहते हैं

देश चिन्ह है अपना तिरंगा लोगों की पहचान जहां

धरती को मां कहते हों ऐसा हो सम्मान जहां

वीरों की वीरता का होता है गुणगान जहां

उस देश के वासी हैं हम ऐसा मिले सम्मान कहां

बच्चे हैं शिक्षित अपने उन्हें क्षमता वान बनाना है

कोशिश भी करते रहना है जन गण मन मिल गाना है

हरियाली है देश में अपने खनिज संपदा भी भरपूर

अर्थव्यवस्था हो उन्नत , यह अभियान चलाना है

आतंकवाद से ग्रस्त ना होंगे देश के लोगो सुन लो तुम

धरती को अंबर करना है देश के लोगों सुन लो तुम

तस्वीर देश की मिट्टी में हमें जीना है मर जाना है

आंच ना आए देश पर अपने ऐसा कुछ कर जाना है

तस्वीर

- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। 

आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Answered by devpalsinghbalouria
2

Answer:

सुदीप्ता को चट्टान क्यों प्यारा हैं ?

Similar questions