Physics, asked by sangeetasuthar75, 1 month ago

स्थिर आवेश के कारण उत्पन्न बल क्षेत्र का नाम लिखिए​

Answers

Answered by rahul1119776
6

Answer:

sthir aavesh ke Karan utpann bal shetra ka naam likhiye

Answered by vaibhavsemwal
0

Answer:

स्थिर आवेश के कारण उत्पन्न क्षेत्र को विद्युत क्षेत्र कहते हैं।

Explanation:

स्थिर आवेश के कारण उत्पन्न क्षेत्र को विद्युत क्षेत्र कहते हैं।

अंग्रेजी में इसे "Electric field" कहते हैं ।

विद्युत क्षेत्र के गुण:

  • क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को कभी नहीं काटती हैं।
  • वे सतह चार्ज के लंबवत हैं।
  • जब रेखाएं एक दूसरे के निकट होती हैं तो क्षेत्र मजबूत होता है और जब क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे से अलग होती हैं तो यह कमजोर होती है।
  • क्षेत्र रेखाओं की संख्या आवेश के परिमाण के समानुपाती होती है।
  • विद्युत क्षेत्र रेखा धनात्मक आवेश से प्रारंभ होकर ऋणात्मक आवेश पर समाप्त होती है।
  • यदि आवेश एकल है, तो वे अनंत पर प्रारंभ या समाप्त होते हैं।
  • आवेश मुक्त क्षेत्र में रेखा वक्र निरंतर होते हैं।

#SPJ2

Similar questions