स्थिर अनुपात का नियम समझाइए
Answers
Answer:
निश्चित अनुपात के नियम (law of definite proportion) या स्थिर अनुपात का नियम (law of constant composition) का प्रतिपादन प्राउस्ट ने किया। इस नियम के अनुसार " किसी रासायनिक यौगिक में अवयवी तत्वों के भारों का सदैव एक निश्चित अनुपात रहता है। "
Answer:
स्थिर अनुपात का नियम -:
"रासायनिक यौगिकों में उनके अवयवी तत्व बार की दृष्टि से सदैव एक निश्चित अनुपात में रहते हैं , उसे स्थिर या निश्चित अनुपात का नियम कहते हैं।"
उदाहरण-:
H2O
इसमें हाइड्रोजन के दो अणु तथा आक्सिजन के एक अणु है,
H2 :O
1×2 : 16
2:16
1:8
अर्थात् विभिन्न स्थानों से प्राप्त जल नदियों , झरनों और कुंओं आदि से लेकर शुद्ध करने के पश्चात विश्लेषित किया गया। विश्लेषण से पानी के प्रत्येक नमूने में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के द्रव्यमान के अनुसार 2:16 या 1:8 में है।
इस नियम को सबसे पहले फ्रांस के रसायनशास्त्री ' जोसेफ प्राउस्ट ' ने सन् 1799 में दिया था।
Explanation:
it's my pleasure to help you ✌️
please mark me as brainliest dear ❤️✌️❤️