Economy, asked by Anonymous, 3 months ago

स्थिर तथा प्रवचन शीला और रोम में अंतर लिखिए​

Answers

Answered by Krishnabhaduriya
1

Answer:

ROM का पूरा नाम Read Only Memory और RAM को Random Access Memory कहा जाता है। ... - RAM और ROM में एक बड़ा अंतर यह है कि ROM में डेटा बिना पावर के भी सेव हो सकता है जबकि RAM में ऐसा नहीं होता है। - ROM का इस्तेमाल परमानेंट स्टोरेज के लिए होता है जबकि RAM का इस्तेमाल टेंपररी स्टोरेज के लिए होता है।

Answered by Anjaliikamble
0

Answer:

RAM और ROM मिलते जुलते नाम लगते हैं और इनका काम भी मिलता जुलता है लेकिन दोनो में फर्क है और दोनो का इस्तेमाल अलग-अलग कारण से किया जाता है। इनका इस्तेमाल कंप्यूटर, टैबलेट आदि में किया जाता है। ROM का पूरा नाम Read Only Memory और RAM को Random Access Memory कहा जाता है। यहां हम आपको इन्ही दोनों में मुख्य अंतर के बारे में बता रहे हैं। RAM और ROM में एक बड़ा अंतर यह है कि ROM में डेटा बिना पावर के भी सेव हो सकता है जबकि RAM में ऐसा नहीं होता है।

- ROM का इस्तेमाल परमानेंट स्टोरेज के लिए होता है जबकि RAM का इस्तेमाल टेंपररी स्टोरेज के लिए होता है।- ROM चिप में इनफोर्मेशन स्टोर करने के लिए किसी भी तरह की पावर सप्लाई की जरूरत नहीं होती है जबकि RAM के लिए पावर सप्लाई हटने पर स्टोर इनफोर्मेशन भी डिलीट हो जाती है।

- ROM चिप में डेटा स्टोर होने में समय लगता है जबकि RAM में डेटा स्टोर होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

- RAM का इस्तेमाल कंप्यूटर में भी होता है उदाहरण के लिए आपके ब्राउजर में खुले पेज का डेटा RAM में स्टोर हो रहा है।

-RAM में 1 जीबी से लेकर 256 जीबी तक मेमोरी स्टोर की जा सकती है। RAM में रियल टाइम डेटा सेव होता है। जबकि रैम में ऑडियो, विडियो, म्यूजिक और ऐप आदि स्टोर होते हैं।

-RAM डेटा को सीपीयू के जरिए एक्सेस किया जा सकता है जबकि ROM में के डेटा को सीपीयू एक्सेस नहीं कर सकता।

Similar questions