Accountancy, asked by bhawsardeepa66, 5 months ago

स्थिर दान कोष क्या है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

स्थिर दान कोष क्या है​ :

स्थिर दान से आशय उस निधि या संपत्ति से होता है, जो संस्था के सदस्यों या अन्य किसी बाहरी व्यक्तियों द्वारा संस्थाओं को समर्पित कर दी जाती है। यह निधि दान के रूप में मिलती है अथवा उपहार के स्वरुप में मिलती है अथवा यह सदस्य या किसी व्यक्ति द्वारा वसीयत की तरह समर्पित की जाती है। यह अनावर्ती प्रकृति की पूँजीगत प्राप्ति होती है, इस कारण निधि अथवा कोष के रूप में सुरक्षित व स्थिर रखा जाती है, इसीलिए इसे ‘स्थिर दान कोष’ कहा जाता है।

प्राप्ति के समय इसे प्राप्ति-भुगतान खाते में दर्शाया जाता है और इस इसे समर्पित निधि के नाम से चिट्ठे के दायित्व पक्ष में दर्शाया जाता है। इस तरह की पूंजीगत निधि से यदि कोई आय प्राप्त होती है तो उसे आय-व्यय खाते में जमा लिखा जाता है।

Similar questions