Hindi, asked by sanzimetharath4787, 1 year ago

संदेसनि मधुवन-कूप भरे में कौन-सा अलंकार है ?
(A) रूपक
(B) अतिशयोक्ति
(C) अन्योक्ति
(D) वक्रोक्ति

Answers

Answered by chaitanya71
9

B . is correct answer ..

please mark brainlist answer .................

Answered by shishir303
12

सही उत्तर है, विकल्प...

(B) अतिश्योक्ति

Explanation:

संदेसनि मधुवन-कूप भरे

उपरोक्त पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है, क्योंकि यहां पर किसी बात का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया गया है।

अतिशयोक्ति अलंकार वहां पर होता है, जब किसी काव्य में किसी वस्तु, घटना, व्यक्ति, आदि के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाए। वहां पर अतिशयोक्ति अलंकार होता है।

ऊपर की पंक्ति में एक गोपी अपनी सखी से कह रही है कि हमारे संदेशों से मथुरा के कुयें भर गए अर्थात उसने अपने संदेशों के संबंध में बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया है इस कारण यहां पर अतिशयोक्ति अलंकार होगा। यह पंक्ति सूरदास द्वारा रचित विरह पदावली से उद्धृत की गई पंक्ति है।

Similar questions