English, asked by itzHelpingHand, 3 months ago

संदेश लेखन

1. अपने मामा जी को कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षित सुझाव हेतु संदेश लिखिए।

2. विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश - पत्र खो गया है; इस विषय पर एक संदेश लिखिए।​

Answers

Answered by itzjuno
5

Answer:

1.सूचना

कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं. ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है.लेकिन महामारी के इस दौर में हम ख़ुद और अपनो को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए तमाम तरह की जानकारी, सुझाव और सलाह मौजूद हैं.

ये कुछ ऐसे टिप्स हैं, जो आपके लिए फ़ायदे के साबित हो सकते हैं.

चीन के वुहान से शुरू होने वाले और अब दुनिया भर को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है. चीन समेत दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8000 के पार पहुंच गया है.

भारत में कोरोना से संक्रमण के 168 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. अब तक भारत में कोरोना की वजह से तीन लोग काल के गाल में समा चुके हैं. कोरोना के भारत में पैर पसारते ही सरकार ने मुकाबले के लिए पर्याप्त तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से लोग अनाज जमा करने में जुटे, मंत्री ने कहा-घबराने की जरूरत नहीं

अब तक कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, ना ही कोविड 19 का कोई टीका ही विकसित किया गया है. इस हिसाब से आप कोरोना से बचने के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाई गयी इन सलाह पर अमल कर सकते हैं

hope it helps you:)

Answered by Anonymous
22

1. अपने मामा जी को कोरोना महामारी के दौरान सुरक्षित सुझाव हेतु संदेश लिखिए।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀संदेश

दिनांक : 5 नवंबर 2020

समय : प्रातः 10:00 बजे

प्रिय मामा जी !

आजकल कोरोना महामारी के दौरान आप अपने - आप को सुरक्षित रखने हेतु हाथों को साबुन से बार-बार साफ करें। गर्म पानी पियेऺ एवं नियमित योग करें ताकि आप इस बीमारी से बचे रहे ।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀' घर पर रहे सुरक्षित रहें'

अभिषेक

2. विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश - पत्र खो गया है; इस विषय पर एक संदेश लिखिए।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀संदेश

दिनांक : 29 अक्टूबर 2020

समय : प्रातः 9:00 बजे

सभी को यह सूचित किया जाता है कि 28 अक्टूबर , 2020 को विद्यालय के खेल परिसर ( campus ) में मेरा परीक्षा प्रवेश - पत्र खो गया है। उस पर मेरी फोटो के साथ मेरा अनुक्रमांक नं. 12345 अंकित है। मिलने पर कृपया मुझे सूचित करें।

प्रेरणा ( कक्षा - VIII B )

 ━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

संदेश लेखन के वक्त निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए :-

1. सबसे पहले संदेश को किसी सीमा रेखा जैसे बॉक्स के अंदर लिखा जाना चाहिए ।

2. संदेश की शुरुआत में ' संदेश ' शब्द अवश्य लिखें । उसके बाद दिनांक , समय अवश्य लिखें ।

3. मुख्य विषय का कम व प्रभावशाली शब्दों में वर्णन करें

4. अंत में संदेश लिखने वाले का नाम अवश्य लिखें ।

5. संदेश लेखन की शब्द सीमा 30 से 40 शब्दों के बीच में होनी चाहिए ।

6. यदि चित्रों का उपयोग करना उचित लगे तो , विषयानुसार किया जा सकता है ।

7. . संदेश सरल , स्पष्ट व संक्षिप्त शब्दों में प्रभावशाली एवं विषय के अनुसार लिखा जाना आवश्यक

8. विषय के अनुसार रंगों का भी प्रयोग किया जा सकता है।

Attachments:
Similar questions