Hindi, asked by gungungupta20052005, 10 hours ago

संदेश लेखन बिजली बचाओ​

Answers

Answered by vyomg4804
1

Answer:

बिजली बचाओ पर निबंध – Essay on Save Electricity in Hindi

बिजली बचाओ पर निबंध (250 शब्द)

वर्तमान के इस आधुनिक युग में बिजली सभी के लिए आवश्यक बन गयी है। बिजली के बिना हमारे कई कार्य प्रभावित होते हैं, जिन्हें हम इसके माध्यम से करते हैं। सुबह चाय बनाने से शुरू हुए कार्य से लेकर रात को सोने तक के सभी काम हम बिजली का उपयोग करते है। बिजली ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत है, जिसे हमारे लिए संरक्षित करना अति आवश्यक है।

सभी देश आज बिजली का अत्यधिक प्रयोग कर रहे हैं, जिसका सीधा असर पर्यावरण और देश की अर्थव्यवस्था पर होता है। इसके कई नकारात्मक प्रभाव भी है, हमे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी बिजली को बचाना आवश्यक है।

बिजली बचाने के उपाय

घरों की रसोई में इंडक्सन कूकर का प्रयोग करने की जगह आप गैस का उपयोग करें, यह बिजली को बचाएगा।

घर में ज्यादा वॉट के बड़े बल्ब का उपयोग कम से कम करें, आप कम वॉट में एलईडी बल्ब लगाए।

फ्रीज का प्रयोग जरूरत के अनुसार करें।

घर में टेलीवीजन जरूरत के अनुरूप चालू करे, बेवजह टीवी चालू ना छोड़े।

कपड़े सुखाने के लिए खुली धुप का उपयोग करे, इलेक्ट्रॉनिक ड्राईर का उपयोग कम करके बिजली की खपत को कम करें।

ऊर्जा बचत करने के लिए पावर स्ट्रिप्स का उपयोग करें।

टीवी में परिवेश प्रकाश सेंसर है, का उपयोग करें यह tv में बिजली की खपत को कम करता है।

इन सभी बिन्दुओं के माध्यम से आप बिजली को बचा सकते हैं। यह आपके देश और पर्यावरण दोनों को फायदा प्रदान करेगा, इसके साथ ही आप अपने पैसे की बचत भी कर सकते हैं।”

बिजली बचाओ पर निबंध (800 शब्द)

प्रस्तावना

बिजली आज के समय में बहुत आवश्यक संसाधन में से एक है। हमें प्रतिदिन इसकी जरूरत होती है और यह जरूरत धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। आज हमारा दैनिक जीवन इसी पर निर्भर रहता है। हम सभी जानते हैं कि बिजली उत्पादन कोयले या प्राकृतिक गैस के द्वारा उत्पन्न की जाती है।

आज हमारे पास यह संसाधन सिमित मात्रा में है, आज के समय में हम सभी को बिजली का संरक्षण करना चाहिए। इससे हम अपने पर्यावरण संसाधनों का संरक्षण कर सकते है और लम्बे समय तक इनका उपयोग कर सकते हैं।

Answered by kirankaure4
2

Answer:

Hope it is helpful for you

Explanation:

आशा यह आपके लिए मददगार है

Attachments:
Similar questions