संदेश लेखन और विज्ञापन लेखन में अंतर स्पष्ट करो।
Answers
संदेश लेखन और विज्ञापन लेखन में अंतर स्पष्ट करो।
संदेश लेखन : संदेश लिखित या मौखिक दोनों हो सकते | संदेश लेखन का प्रयोग हम किसी को बधाई और शुभकामना के लिए प्रयोग किया जाता है| संदेश लेखन में किसी अच्छे उद्देश्य को लेकर कोई संदेश दिया जाता है| जब हम किसी व्यक्ति के पास जाकर उसकी ख़ुशी में शामिल न हो सकते है तब हम उन्हें संदेश भेजते है| संदेश के जरिए हम अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते है| संदेश किसी व्यक्ति विशेष या किसी समूह द्वारा को भी दिया जाता है|
उदाहरण के लिए
जन्मदिन की बधाई पर संदेश लेखन
प्रिय मित्र रोहन ,
इस शुभ दिन के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई| आपको आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आपके जीवन में यह शुभ दिन बार-बार आए |
इस शुभ दिन के लिए तुम्हें और तुम्हारे परिवार को मेरी तरफ़ से बहुत शुभकामनाएँ हैप्पी बर्थडे रोहन| आपके जन्मदिन पर, मैं आपको प्रचुर मात्रा में खुशी और प्यार की कामना करता हूँ|
=================================================================
विज्ञापन लेखन: विज्ञापन का मूल उद्देश्य होता है- किसी भी वस्तु , सेवा के बारे में लोगों को जागरूक करना होता है | विज्ञापन की सहायता से हम सूचना दे सकते है , और कोई चीज़ घूम हो गई हो उसका भी विज्ञापन दे सकते है | अपनी नए व्यापार के बारे में बता सकते है | विज्ञापन में किसी का प्रचार किया जाता है , जैसे कोई उत्पाद या सेवा व्यापार, व्यवसाय, सेवा, संगठन किसी का प्रचार करना ही विज्ञापन है|
विज्ञापन को अच्छा बनाने के लिए हमें रंगों का प्रयोग करना चाहिए और बड़ा बड़ा लिखाण चाहिए ताकी देखने में अच्छा लगा और लोगो को आकर्षित करे | विज्ञापन छोटा होना चाहिए, और उसमे सही जानकारी होनी चाहिए और नाम ,पता , स्थान . नंबर पका होना चाहिए |
उदाहरण के लिए
ड्राइवर चाहिए विज्ञापन लेखन
मुझे अपनी कार के लिए ड्राइवर चाहिए।
ड्राइवर को न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
उसे ड्रग्स लेने की आदत नहीं होनी चाहिए।
उसे यातायात नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
उसकी उम्र 25-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
और हर रविवार छुट्टी है।
मासिक वेतन 12,000 है।
हमारे इस नंबर पर संपर्क करें|
5674894332
5675854646
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/18934309
Sandesh lekhan on christmas for your friend
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
https://brainly.in/question/1226342
Vigyapan lekhan on dard nivarak tel
Answer:
upar Wala sahi he ji. usi ko tip daalo